देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में जघन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इनामिया, गैंगस्टर, लुटेरे, गौतस्कर व शराब तस्करों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कोतवाली जीयनपुर क्षेत्र अंतर्गत ₹25,000 के इनामिया अपराधी रईस पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खालिसपुर को गिरफ्तार करने वाले का0 अवधेश कुमार एवं का0 अक्षय कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
रईस पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या, गौकशी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस सहित कुल 22 अभियोग पंजीकृत।
इसी क्रम में थाना मुबारकपुर क्षेत्र के शातिर चोर/नकबजन/ठग बृजेश कुमार उर्फ मलिक पुत्र निरंकार निवासी गजहड़ा, दामोदरपुर की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उ0नि0 प्रमोद कुमार एवं का0 सर्वेश चौरसिया को सम्मानित किया गया। ठग पर चोरी, नकबजनी, ठगी, पाक्सो एक्ट सहित कुल नौ अभियोग पंजीकृत।
थाना जहानागंज क्षेत्र के गैंगस्टर व लूट, डकैती, हत्या के प्रयास एवं अवैध असलहा जैसे अपराधों में संलिप्त आकाश शर्मा उर्फ आर्यन पुत्र प्रहलाद शर्मा निवासी चौबेपुर मटियवना की गिरफ्तारी करने वाले का0 शिवम चौधरी को साहसिक कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आर्यन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तीन गंभीर अभियोग पंजीकृत।
थााना जहानागंज अंतर्गत एम्बुलेंस के माध्यम से नंबर प्लेट बदलकर अवैध शराब तस्करी करने वाले गैंगस्टर वरुण कुमार साहनी पुत्र रामशोभित साहनी निवासी बकसामा, जिला वैशाली (बिहार) की गिरफ्तारी में भूमिका निभाने वाले उ0नि0 अजय निषाद एवं आरक्षी कौशल शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। गैंगस्टर वरुण साहनी पर गैंगस्टर एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत।