देवल संवाददाता,आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पारनकुंडा गोशाला में गोवंश तस्करी के बड़े मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। तीन दिन पहले हुई घटना में फरार चल रहे गोशाला के केयर टेकर समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि केयर टेकर ही गो तस्करों से मिलकर गोशाला से गोवंश की तस्करी कर बिहार ले जाने की तैयारी में था।
गौरतलब है कि बीते शनिवार की देर रात गो तस्कर पिकअप वाहन लेकर पारनकुंडा गोशाला में घुस गए थे और गोवंश को ले जाने की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस के पहुंचने पर तस्कर फरार हो गए थे। मौके से एक पिकअप वाहन बरामद हुआ था, जिसमें चार गोवंश लदे थे, जबकि 12 से अधिक गोवंश बंधे मिले थे। जांच में यह भी सामने आया था कि उस समय गोशाला में केवल केयर टेकर मौजूद था। सोमवार को जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, देर शाम को पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भरौली मोड़ से पूरनमल यादव, पुत्र प्रेमशंकर यादव, निवासी करमौता, थाना नगरा, जनपद बलिया (पीकअप मालिक) और तेज प्रताप शाही उर्फ पप्पू, पुत्र कल्पनाथ शाही, निवासी पारनकुंडा, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ (गोशाला के केयर टेकर) को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोशाला से गोवंश चोरी कर बिहार राज्य में बेचते थे और बिक्री से मिलने वाली रकम आपस में बांट लेते थे।