देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ स्थित विश्वविद्यालय के बेस में दिनांक 03.01.2026 के छात्रों को परोसे गये भोजन में जीवित कीड़ा पाया गया जिससे छात्रों में रोष एवं भय व्याप्त है। यह घटना न केवल अत्यन्त गम्भीर है बल्कि मेस प्रबन्धन की घोर लापरवाही तथा खाद्य सुरक्षा मानको उलंघर को भी दर्शाता है। छात्रों के स्वास्थ्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। इस घटना के कारण कई छात्रों ने भोजन करने से इन्कार कर दिया। जिससे उनकी दिनचर्या एवं अध्ययन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस पूरे प्रकरण के खिलाफ ज्ञापन देते हुए इस प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जाँच कराये जाने की मांग रखी गई। दोषी मेस ठेकेदार / प्रबन्धन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये कड़े निर्देश जारी किये जाय। साथ मेस की स्वच्छता गुणवत्ता एवं नियमित निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।