देवल संवाददाता, मऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मेरा युवा भारत केंद्र,मऊ द्वारा जीपनेट कम्प्यूटर,बरपुर,मऊ में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नेताजी के विचारों, राष्ट्रभक्ति और बलिदान से प्रेरणा देना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद शैलेन्द्र जी उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अमन त्रिपाठी प्रबंधक,जीपनेट कम्प्यूटर ने सहभागिता की।मुख्य अतिथि शैलेन्द्र जी ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन साहस,अनुशासन और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित के लिए कार्य करें और समाज व पर्यावरण के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं।विशिष्ट अतिथि अमन त्रिपाठी जी ने कहा कि नेताजी के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने युवाओं को शिक्षा,तकनीक और राष्ट्रसेवा के माध्यम से देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के संयोजक ओमकार सिंह तथा मंच संचालन अमित कुमार गुप्ता ने किया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।