देवल संवाददाता, मऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद मऊ में भी ब्लैक आउट मॉकड्रिल की कार्रवाई का आयोजन जीवन राम छात्रावास मैदान में किया गया। सायं 6:00 बजे ऊंची नीची चेतावनी सायरन के बाद पूरे शहर की लाइट बंद हो गई। साथ ही प्रकाश के अन्य वैकल्पिक स्रोतों को भी आम लोगों द्वारा बंद किया गया। सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज के निकट मैदान में आयोजित ब्लैक आउट मॉकड्रिल के दौरान आसपास के क्षेत्र सहित पूरे शहर की लाइट बंद हो गई। हवाई हमले के उपरांत बड़े एवं छोटे मकान में लगी आग को बुझाने हेतु अग्निशमन विभाग के बड़े वाहनों के साथ ही छोटे छोटे घरों में आग को अग्निशमन सिलेंडरों के माध्यम से बुझाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग कर्मी,आपदा मित्र, एनसीसी,एनएसएस,नागरिक सुरक्षा कोर,नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स द्वारा घायलों के राहत,बचाव एवं उपचार की प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था,गंभीर रूप से घायल लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने के साथ ही साथ लोगों को बचाने हेतु शेल्टर होम भी पहुंचाया गया। इस दौरान लोगों को हवाई हमले से बचाव हेतु प्रशिक्षित करने के साथ ही हवाई हमलों के दौरान क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए,इसके संबंध में भी वॉलिंटियर्स द्वारा कार्रवाई की गई। ऊंची लंबी सायरन के उपरांत ब्लैकआउट मॉकड्रिल की कार्रवाई संपन्न हुई। ब्लैकआउट मॉकड्रिल के दौरान विद्युत,नगर विकास, स्वास्थ्य,अग्निशमन सहित आपदा से जुड़े समस्त विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया।अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि ब्लैक आउट मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य लोगों को संभावित हवाई हमले के दौरान बचाव के तरीकों से अवगत करना है,जिससे कभी भी आपात स्थिति में लोग अपनी जान बचाने के साथ ही दूसरों की भी मदद कर सके। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।