देवल संवाददाता, मऊ। सोनीधापा बालिका इंटर कॉलेज मैदान में जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक आफ इंडिया के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न बैंकों द्वारा बृहद ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल,अग्रणी बैंक यूनियन बैंक आफ इंडिया के यूपी क्षेत्र प्रमुख जयकुमार,यू पी ग्रामीण बैंक के क्षेत्र प्रमुख श्रीमती रितु यादव,पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक रितेश श्रीवास्तव तथा अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा के साथ-साथ विभिन्न विभागीय सरकारी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। इस बृहद ऋण शिविर के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना,प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को अतिथियों द्वारा चेक एवं वितरण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के 20 सभा स्थल पर तथा समस्त बैंकों द्वारा कुल 70 ऋण की स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के सभास्थल पर 25, समस्त बैंकों द्वारा कुल 80 ऋण की स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 40 लाभार्थियों तथा समस्त बैंकों द्वारा कुल 100 ऋण की स्वीकृति शिविर स्थल पर शाखावार स्वीकृति प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बैंकों को सरकारी योजनाओं हेतु ऋण आवेदनों का निस्तारण यथा शीघ्र करने को कहा जिससे जनपद में उद्योगों के विकास में सहायता मिल सके एवं जनपद उद्यम के क्षेत्र में आगे बढ़े।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा उद्यम को बढ़ावा देने के प्रयासों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी चर्चा की तथा उद्यमियों से आगे बढ़कर उद्यम के क्षेत्र में सफलता हासिल करने को कहा।