देवल संवाददाता, मऊ। कोपागंज ब्लॉक के कसारा स्थित 'कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल' में जनपद के सृजनकर्ता स्व. कल्पनाथ राय की जयंती के अवसर पर एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद हरि नारायण राजभर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने तथा संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने किया।उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एके शर्मा ने कहा कि मऊ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण स्व. कल्पनाथ राय जी के 'विकसित मऊ' के सपने को धरातल पर उतारने जैसा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि यह संस्थान शीघ्र ही पूर्णता को प्राप्त करे,जिससे मऊ के साथ-साथ पूर्वांचल के अन्य जनपदों के छात्रों को चिकित्सा शिक्षा और मरीजों को उत्तम इलाज की सुविधा मिल सके।अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा, लखनऊ-वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से जनपद को मेडिकल कॉलेज के रूप में बड़ी उपलब्धि मिली है। पहले जिले के गंभीर मरीजों को उपचार के लिए वाराणसी या लखनऊ की दौड़ लगानी पड़ती थी,लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ उपचार संभव होगा।संस्थान के डायरेक्टर डॉ. मनीष राय ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि कल्पनाथ राय जी ने सदैव जनसेवा और विकास की भावना से राजनीति की। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में रियायती दरों पर परामर्श, जांच,दवा और ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। जिला अस्पताल के बाद यह जनपद का दूसरा ऐसा संस्थान है जहाँ फ्री डायलिसिस और जननी सुरक्षा योजना के तहत निःशुल्क प्रसव की सुविधा दी जा रही है।शिविर के मुख्य आंकड़े: चिकित्सा शिविर के दौरान लगभग 1832 मरीजों ने निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया। इसमें 734 से अधिक मरीजों की जांचें मुफ्त की गईं और 153 से अधिक गंभीर मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्पल राय,भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य,पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दुबे,पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह,भाजपा नेता गणेश सिंह, जिलामंत्री राकेश मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख डॉ. जय प्रकाश साहनी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वेश राय,नीरज राय, भाजपा नेता रमेश दुबे सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज का निर्माण स्व. कल्पनाथ राय के सपनों का साकार रूप- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा
जनवरी 04, 2026
0
Tags