देवल संवाददाता, ग़ाज़ीपुर,शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के पालन के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व नगर पालिका गाजीपुर शहर की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विशेश्वरगंज से लेकर थाना कोतवाली तक मुख्य मार्गों, चौराहों और व्यस्त बाजार क्षेत्रों में सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोमचे और वाहनों आदि अतिक्रमण को हटवाया गया। संबंधित लोगों को सख्त हिदायत भी दी गई।
* उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.01.2026 को पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों व नगर पालिका की टीम द्वारा मुख्य मार्गों, चौराहों और व्यस्त बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों/फुटकर विक्रेताओं व अन्य को कड़ी चेतावनी दी गई थी व हिदायत दिया गया था कि स्वयं ही अपनी अवैध दुकान/ठेले/सामान/ इत्यादि को हटा लें अन्यथा कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिसके क्रम में आज यह अभियान चलाया गया ।
* प्रशासन ने दुकानदारों और ठेला चालकों को चेतावनी दी कि वे सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें, क्योंकि इससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पुलिस ने उनसे निर्धारित स्थानों पर ही अपने प्रतिष्ठान लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
* पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान जनहित में है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात को सुगम बनाना है। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया ।
* इसी क्रम में जमानियां मोड से पॉलिटेक्निक कॉलेज व लंका चौराहा व अन्य प्रमुख मार्गो व स्थानों पर इसी प्रकार का अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा ।
* इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स व नगर पालिका की टीम मौजूद रही ।