देवल संवाददाता, मऊ। जनपद के जन्मदाता विकास पुरुष कल्पनाथ राय जी की जयंती पूरे जनपद में हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई,जनपद के विभिन्न स्थानों पर डॉक्टर सुधा राय की पुत्री श्रीमती वैष्णवी राय एवं दामाद श्री सत्यार्थ प्रकाश राय जी ने विकास पुरुष की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए,कल्पनाथ राय मेमोरियल ट्रस्ट की मैनेजिंग टस्ट्री श्रीमती वैष्णवी राय ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि 4, जनवरी एवं 6 अगस्त को मऊ में विकास पुरुष के नाम से विख्यात मेरे पिताजी को याद किया जाता है, मऊ जनपद का अस्तित्व कल्पनाथ राय जी से जुड़ाहै उन्होंने मऊ को पहचान दी और विकास की दिशा दिखाई,मऊ का अर्थ है विकास निर्माण और प्रगति इस पहचान को बनाए रखने के लिए हम सभी को विकास पुरुष को स्मरण करते हुए उनके विचारों पर चलना चाहिए, वैष्णवी राय के पति सत्यार्थ प्रकाश राय ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कल्पनाथ राय जी जनसेवा सादगी और ईमानदारी के प्रतिक थे उन्होंने हमेशा आमजन की बधाई को प्राथमिकता दी उनकी जयंती पर मैं अपने माता विभा राय एवं पिता संजय कुमार राय जी के तरफ से भी कल्पनाथ राय जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके विचारों और मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेता हूं,कल्पनाथ राय मेमोरियल ट्रस्ट की प्रमुख ट्रस्टी डॉक्टर सुधा राय ने कहा कि मैं मऊ की सेवा में हमेशा जुड़ी रही हूं। मऊ मेरे पति के हृदय में ही रहा है,और मेरा पूरा परिवार भी मऊ की सेवा करता रहेगा मैं आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।विकास पुरुष के जयंती कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सुधा राय के आवास से पूजा पाठ से प्रारंभ हुई, जिला चिकित्सालय पर स्थित मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संरक्षक प्रमुख शिक्षाविद सुरेश बहादुर सिंह, सपा के पूर्व अध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव किसान नेता देव प्रकाश राय रामरति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य योगेंद्र ओझा, प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह, उदय प्रताप राय,बबलू राय,ब्रह्मानंद पांडे,हंसनाथतिवारी,सहित सैकड़ो लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया, कोपागंज स्थित मूर्ति पर प्रमुख रूप से प्रहलाद राय त्रिभुवन भारती सहित दर्जन लोग उपस्थित थे, विकास पुरुष के पैतृक गांव सेमरी जमालपुर एवं पतिला गांव की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात रामरती देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थित मूर्ति पर माल्यार् माल्यार्पण करने वालों में प्रमुख रूप से,योगेंद्र ओझा राकेश सिंह,सपा नेता अतुल राय, विमलेश राय,प्रधान मार्कंडेय राय, प्रबंधक,सुभाष राय एडवोकेट, शैलेश शाही,सतीश पांडे,घनश्याम सहाय,रामनिवास राय,स्वामीनाथ राय,नंदलाल विश्वकर्मा,रमेश राय, प्रहलाद पांडे,रामचंद्र राय प्रेमचंद राय,रामाशंकर राय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जगह-जगह मूर्तियों पर माल्यार्पण किया और विकास पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित किए,वैष्णवी राय के सौजन्य से मोहम्मदाबाद गोहना में बुजुर्गों को अंग वस्त्र प्रदान किया गया एवं तथा उपस्थित सभी लोगों को भोजन कराया गया।