देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले में गुरुवार को प्रस्तावित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस लाइन में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उच्चस्तरीय ब्रीफिंग कर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की।
बुधवार को पुलिस लाइन आजमगढ़ में डिप्टी सीएम के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उच्चस्तरीय ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने की।
ब्रीफिंग के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से आए पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की वीआईपी सुरक्षा, सुरक्षा घेरा (कॉर्डन), रूट डायवर्जन, यातायात प्रबंधन तथा भीड़ नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय, सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सकुशल संपन्न कराना प्रशासन और पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि वीआईपी भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर समय से मौजूद रहें और लगातार सतर्कता बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के साथ-साथ आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहे।
बात दें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 22 जनवरी को नगर के हरिऔध कला केंद्र में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद शाहगढ़ में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे।