देवल संवाददाता,आजमगढ़। 10वें राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक दिवस पर आजमगढ़ जिले को देश का सर्वोच्च जिला घोषित किया गया। यह सम्मान जिले में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों के लिए दिया गया।
बीते 21 जनवरी को आजमगढ़ में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित 10वें राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जिले को देश का सर्वोच्च जिला होने का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार जनरल उपेंद्र द्विवेदी, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, थल सेना अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सम्मान जिले में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए क्रियान्वित की गई कल्याणकारी योजनाओं, रोजगार व स्वरोजगार के अवसर, त्वरित चिकित्सा सहायता, पेंशन और अन्य लाभों के समयबद्ध वितरण तथा उनके सम्मान और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए किए गए समन्वित प्रयासों का परिणाम है।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन को बधाई दी और कहा कि जिला प्रशासन एवं सैनिक कल्याण विभाग भविष्य में भी राष्ट्रनिर्माताओं की सेवा में समर्पित रहेगा।