देवल संवाददाता,बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ तहसील परिसर में अध्यक्ष मिथिलेश सिंह की अध्यक्षता में जाम कर नारेबाजी की और आरोप है कि हमारे संघ की एक महिला अधिवक्ता जिनका नाम संगीता कुमारी निवासी सिहोरा थाना अतरौलिया की मूल निवासी है जिसके साथ उसके विपक्षों द्वारा मारपीट के साथ-साथ उसकी भूमिधरी की जमीन पर पुलिस की मिली भगत से विपक्षी द्वारा कब्जा किया जा रहा है साथ ही उनकी जमीन में रास्ता बनाया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर विपक्षियों ने पुलिस से मिलकर पीड़ित परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिए और विपक्षी द्वारा अधिवक्ता संगीता और उनके परिजनों मुकदमा भी दर्ज कराया दिया गया ।क्षेत्रीय दरोगा द्वारा महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता की गई जिसको लेकर हम अधिवक्ताओं ने शिकायती पत्र क्षेत्राधिकारी बूढनपुर अजय कुमार को दिया। हम अधिवक्ताओं की मांग है कि हमारे अधिवक्ता का भी मुकदमा दर्ज किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए । बार एसोसिएशन के मंत्री जगत नारायण तिवारी ने कहा किअगर पुलिस द्वारा शीघ्र ही मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो हम अधिवक्ता अतरौलिया थाना का घेराव करेंगे। पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता की गई है जो हम अधिवक्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती तो आजमगढ़ जिले की सभी बार एसोसिएशन धरना प्रदर्शन को विवस होगी। पीड़िता संगीता ने कहा कि पुलिस द्वारा पक्षपात किया जा रहा है हमारी ही जमीन है विपक्षियों को कब्जा और रास्ता दिया जा रहा है और हमें और हमारे परिजनों को सतया जा रहा है जिसके शिकायत मेरे द्वारा स्थानीय थाने से लेकर एसपी तक दिया गया लेकिन अभी तक मेरे मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई मेरे द्वारा आज अपने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को आज एक शिकायती पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई थी अधिवक्ता उत्पीड़न पुलिस द्वारा किया जा रहा है जिसका आज बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने संज्ञान में लिया और विरोध प्रदर्शन किया और हमें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया इस मौके पर अनिल सिंह योगेंद्र यादव सूर्य प्रकाश यादव उमाशंकर पांडे उपेंद्र पाठक सौरभ सहाय श्रीवास्तव राजकुमार सिंह विवेक सिंह राजकुमार सिंह डब्लू चौबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
न्याय की मांग को लेकर उबाल, बूढ़नपुर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को घेरा
जनवरी 21, 2026
0
Tags