आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर,जफराबाद।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान तहत बुधवार को सिरकोनी ब्लॉक के कई विद्यालयों के 100 बच्चों ने वाराणसी के करखियाव स्थित बनास डेयरी का एक्सपोजर विजिट किया।
उक्त विजिट के लिए जा रहे बस को खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बाकराबाद स्थित बीआरसी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विजिट में गए बच्चों को ऊक्त डेयरी में पहुंचकर वहां बनने वाले उत्पादों जैसे मक्खन,दूध,दही, छाछ सहित अन्य को बनाने तथा उन्हें पैकिंग करने के मशीन आदि की जानकारी लिया।बच्चो को वहां के अधिकारियों ने मशीनों कक विडीओ के जरिये जानकारी दिया।बच्चों ने विजिट के दौरान मिली जानकारी से उत्साहित दिखे।बच्चों के साथ विजिट में एआरपी धर्मेंद्र चौबे, विक्रांत जायसवाल,मनोज कुमार,ओमप्रकाश,दिनेश सिंह, रईस खांन, रतन यादव और शिक्षिका भारती सिंह, रीतिका सिंह ,प्रियंका सिंह, स्वेता सिंह,पूजा मौर्या ,सीमा सिंह आदि गए थे।बीइओ अमरेश सिंह ने बताया कि विजिट में भाग लिये सभी बच्चों से एक्सपोजर विजिट पर निबंध भी लिखने के लिए कहा गया है।पांच सबसे अच्छे निबंध लिखने वाले बच्चों को बाद में पुरस्कृत किया जाएगा।