आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार सुबह करीब 9 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी संजीव राय (35) पुत्र स्वर्गीय संतोष राय बुधवार सुबह अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक दबंग अचानक उनके घर में घुस आए और पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने संजीव राय को बेरहमी से काटकर लहूलुहान कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल संजीव राय को तत्काल 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में घायल का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही गौराबादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों से तहरीर लेकर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।