आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एआई वीडियो मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद साफ हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि “जंगलराज” चल रहा है। अजय राय ने आरोप लगाया कि योगी सरकार अपनी इच्छा से जिस पर चाहे मुकदमा दर्ज करा देती है और असहमति की आवाज़ों को दबाया जा रहा है।
अजय राय ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर के परिवार के सदस्य यशवंत होल्कर ने अपने लेटर पैड पर स्पष्ट रूप से लिखकर दिया है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उनका परिवार भी झूठ बोल रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता की जय-जयकार कर रहे हैं, उन्हें सरकार का संरक्षण मिल रहा है, जबकि जो लोग जनता को सच्चाई बताने का प्रयास कर रहे हैं, उन संत-महात्माओं का अपमान किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब सरकार और मेला प्रशासन यह तय करेंगे कि कौन शंकराचार्य है और कौन नहीं। उन्होंने इसे धार्मिक परंपराओं में सीधा हस्तक्षेप बताते हुए कहा कि इससे समाज में भ्रम और तनाव की स्थिति पैदा हो रही है।
अजय राय ने आरोप लगाया कि योगी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और धर्मगुरुओं को निशाना बनाकर डराने-धमकाने की राजनीति की जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि यह रवैया नहीं बदला गया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी।
अंत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब सब कुछ देख और समझ रही है और आने वाले समय में इसका करारा जवाब