आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। रविवार को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेना संगठन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान नईगंज, जौनपुर निवासी विभव पाण्डेय एडवोकेट को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा विधिवत रूप से ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर संगठन कार्यकर्ताओं एवं आमंत्रित अतिथियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में उमंग लॉज, पट्टी, प्रतापगढ़ में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी प्रवीण मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद अमेरिका के गवर्निंग मेंबर काउंसिल ज्ञान प्रकाश उपाध्याय सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने विभव पाण्डेय को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन को प्रदेश स्तर पर नई मजबूती मिलेगी। वक्ताओं ने सनातन धर्म की रक्षा, सामाजिक समरसता और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
प्रदेश अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में विभव पाण्डेय ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा एवं समाज में जागरूकता फैलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने परस्पर संवाद किया तथा खिचड़ी भोज में सहभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।