आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में गुरुवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां साली ने अपने जीजा को जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि उसकी पत्नी को डंडे से मारकर बेहोश कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक संदीप मिश्रा (30 वर्ष) पुत्र संतोष मिश्रा, निवासी राजपूत नेवरी बरगू आश्रम, थाना कोतवाली, जिला बलिया का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी प्रतिमा चौहान, निवासी मड़ियाहूं क्षेत्र के एक गांव के साथ बीते 1 जनवरी से सिपाह मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था। दोनों कोर्ट मैरिज के लिए जौनपुर आए हुए थे और साथ रह रहे थे।
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब 12 बजे प्रतिमा की बहन निशा वहां पहुंची। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद निशा ने पहले डंडे से अपनी बहन प्रतिमा को मारकर बेहोश कर दिया, इसके बाद उसने जीजा संदीप मिश्रा पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आने से संदीप गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पत्नी का भी इलाज कराया गया है।
पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी साली की तलाश की जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग स्तब्ध हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।