आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर जफराबाद।चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर ओर कॉल करने पर आप को तत्काल सहायता मिलेगी।आप नही चाहेंगे तब तक आपको न ही बुलाया जाएगा और न ही आपका नाम सार्वजनिक होगा।यह बातें गुरुवार को स्थानीय थाने के प्रांगण में बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत आयोजित जागरूकता अभियान में बोलते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने कही।
श्री पाण्डेय ने कहा कि बाल विवाह में करवाने में माँ बाप तो दोषी है ही उसके साथ ही शादी करवाने के कार्यक्रम में शामिल पंडित,नाउ, टेंट हाउस,मैरेज लान वाला,डीजे वाला,गलत जन्मप्रमाण पत्र गलत जारी करने वाला समान रूप से कानूनन दोषी माने जाएंगे।लड़का लड़की में समाज को विभेद करना रोकना होगा।
जिला बाल सरंक्षण अधिकारी चंदन राय ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज मे व्याप्त बाल विवाह मुक्त भारत बनाने में लग जाय।हमे जनपद को इस बुराई से मुक्त करवाना होगा।इसके लिए हमे पूरी इच्छा शक्ति से लगना होगा।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे ग्रामीणों को नेतृत्व करने वाले प्रधान,सभासद,चेयरमैन जैसे जिम्मेदार लोगों को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिम्मेदार बनाने के लिए शासन में प्रस्ताव बन रहा है।
कार्यक्रम को चेयरमैन फिरोज खान,थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल,एसएसआई अरविंद सिंह ने भी लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान की जानकारी दिया।
कार्यक्रम के अंत मे श्री पाण्डेय ने मौजूद लोगों को हाथ उठवाकर शपथ दिलाया कि हम लोग बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगा।इसके बाद हस्ताक्षर कराया गया।
इस मौके पर शीतला प्रसाद गिरी,लालबहादुर यादव,चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह,तेजबहादुर सिंह,पंकज पूरी,जयशंकर यादव,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।