आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर सद्भावना क्लब चुनाव में विवेकानंद मौर्य को 31वाँ अध्यक्ष चुना गया। चुनाव में हर्ष माहेश्वरी को सचिव, विनीत गुप्ता को कोषाध्यक्ष, हाजी सैयद फरोग अहमद को सह सचिव तथा रविकांत जायसवाल को सह कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.पी. बरनवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संस्था का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि सद्भावना क्लब एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है, जो समाज के कमजोर वर्गों के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है और आगे भी इसी भावना से कार्य करती रहेगी।
पूर्व अध्यक्ष डॉ. अलमदार नज़र, श्रवण साहू, नरसिंह अवतार जायसवाल एवं हफ़ीज़ शाह ने भी अध्यक्ष एवं सभी नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
चुनाव अधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर्स ने शांतिपूर्ण एवं सकुशल चुनाव संपन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन सचिव विनीत गुप्ता ने किया। अंत में अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संतोष अग्रहरि, श्रीमती आदर्श वर्मा, विजय अग्रवाल,अतीत मौर्य, विकास अग्रहरि, मोहित मौर्य, अखिलेश अग्रहरि, अमित साहू, असगर मेहंदी खान, नागेंद्र यादव राज कॉलेज,शोएब कलाम, राहुल साहू, डॉ. राशीद खान,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे