देवल संवाददाता, आजमगढ़। ज़मीन-जायदाद के लालच में रिश्तों की सारी मर्यादाएं टूट गईं। थाना बरदह क्षेत्र में संदिग्ध हालात में हुई बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बेटे को ही पिता का हत्यारा बताया है। बरदह पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लोहे का बसूला भी बरामद कर लिया है।
थाना बरदह क्षेत्र के ग्राम राजेपुर निवासी सुजीत राय ने बीते 20 जनवरी को अपने पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल किए जाने पर सामने आया कि मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि परिवार में काफी समय से जायजाद को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान मृतक के पुत्र अजीत राय उर्फ टप्पू पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय राय का नाम प्रकाश में आया।
रविवार को अभियुक्त अजीत राय उर्फ टप्पू को त्रिवेणी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने संपत्ति विवाद को लेकर पिता की हत्या करने की बात कबूल की। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का बसूला, जिसमें लकड़ी का हत्था लगा था, बरामद किया गया।
बरदह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है।