देवल संवाददाता, आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्ष 2026 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम और पर्यावरण संरक्षण जैसे कई अहम विषयों पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से होकर गुजरने वाली तमसा नदी के पुनरुद्धार का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए स्थानीय लोगों के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह साल 2026 की पहली ‘मन की बात’ है और 26 जनवरी को देश अपना गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था और यह अवसर संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि देने का है।
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिक्र करते हुए नागरिकों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बताते हुए युवाओं की ऊर्जा और नवाचार की तारीफ की।
पीएम मोदी ने बताया कि लोगों ने नदी की सफाई की, उसके किनारों पर छायादार और फलदार पौधे लगाए और कर्तव्य भावना से लगातार मेहनत की। परिणामस्वरूप तमसा नदी का पुनरुद्धार हुआ और आज यह फिर से क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी बन रही है। प्रधानमंत्री ने इस पहल को जनभागीदारी की मिसाल बताते हुए देशवासियों से ऐसे प्रयासों से जुड़ने का आह्वान किया।