देवल संवाददाता, गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वार्ड 22 तुलसीराम पश्चिमी के जंगल तुलसीराम, बिछिया में नवनिर्मित कल्याण मंडपम का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके साथ ही वे वार्ड नंबर सात महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर-दो और वार्ड दो बाबा राघव दास के सेमरा में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का शिलान्यास भी कर सकते हैं।
इन दोनों कन्वेंशन सेंटर पर लगभग 2.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कल्याण मंडपम की मुख्य विशेषता यह है कि जरूरतमंद परिवारों को मांगलिक अवसरों के लिए इसमें मैरिज हाउस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे स्थानीय लोगों को शादी, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सुविधा मिल सकेगी।
वार्ड 22, मोहल्ला तुलसीराम पश्चिमी के जंगल तुलसीराम बिछिया स्थित इस मिनी कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 1120 वर्गमीटर भूमि क्षेत्रफल में किया गया है। परियोजना में भूतल पर 626 वर्गमीटर क्षेत्र में 225 व्यक्तियों की क्षमता वाला मुख्य हॉल, किचन, स्टोर, कार्यालय कक्ष, एक अतिरिक्त कमरा और महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं।
प्रथम तल पर एक बड़ा हॉल, अटैच्ड टॉयलेट सहित दो कमरे और महिला एवं पुरुषों के लिए अलग शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस पहल से स्थानीय निवासियों को आधुनिक और सुव्यवस्थित व्यवस्था में कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि कल्याण मंडपम और कन्वेंशन सेंटर स्थानीय समाजिक गतिविधियों और समुदाय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।