देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को युवा दिवस के रूप में मनायी गई। युवा राष्ट्रीय लोक दल के युवा प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटा। बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। विवेक चतुर्वेद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर समाज और देश के विकास में योगदान दें। मौके पर सचिन गुप्ता, सूरज चौबे, चंदन सोनी, दीपक केशरी, चंदन, रिंकू प्रजापति, विजय सोनी, सोनू उपाध्याय, वीरेन मिश्रा, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इसी तरह विन्ध्य ला कालेज गोरडीहा में भी धूमधाम से स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनायी गई। कालेज के प्रबन्धक डा अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद उन्होंने छात्रों को उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रूको
का संदेश दिया। कार्यकम का संचालन विधि प्रवक्ता आकाश कुमार जायसवाल ने किया। ला के विद्यार्थीयों के बीच युवा और विधिक जागरूकता विषय पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय युवा शक्ति के वर्तमान परिदृश्यता में युवा के महत्व एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक चीफ ट्रस्टी डा अजय कुमार सिंह, प्राचार्या डा अंजली विक्रम सिंह, डा अनुग्रह नारायण सिंह, विधि प्रवक्ता निशा सेठ, हेमन्त जायसवाल आदि मौजूद रहे।
