देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को बकाया मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन कर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दीपक सिंह चौहान ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को समय से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पीबीआई का भी भुगतान लंबित है। बताया कि समय से मानदेय का भुगतान न होने से कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को उनके केन्द्र से काफी दूर ड्यूटी लगाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो सभी कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मौके पर रोहित, शैलेश, अतुल, संदीप, विनोद, दिलीप, शिवम, सौरभ, अभिनाश, राजा वीर, सिंकू, सुनीता यादव, प्रीती, नेहा केशरी आदि मौजूद रहे।
