देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए समाज में जागरूकता फैलाई 7 जाने हेतु आई ई सी गतिविधियों का आयोजन दिनांक 30 जनवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 14 दिवसीय कुष्ठ पखवाड़े के दौरान चलाया जाएगा।जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसवों की समीक्षा में महिला चिकित्सालय नगर में माह दिसंबर के संस्थागत प्रसवों की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओवाईसी को प्रसवों की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीके यादव ने बताया कि समस्त गर्भवती महिलाओं की फीडिंग ई कवच पोर्टल पर अनिवार्य रूप से एएनएम द्वारा किया जाना है। राष्ट्रीय टीकाकरण की समीक्षा में उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2025 से दिसंबर 2025 तक का लक्ष्य 40300 जबकी अप्रैल से लेकर माह दिसंबर 2025 तक की उपलब्धि 38177 जो उपलब्धि का 94.73 प्रतिशत है।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर अंत्योदय कार्ड धारक एवं 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर जारी करें। टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण से कोई बच्चा छुटने ना पाए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति एवं 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि एम्बुलेंस का फिटनेस ठीक हो तथा एंबुलेंस में समस्त उपकरण उपलब्ध रहे जिससे कि मरीज का प्राथमिक उपचार किया जा सके।स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान ओपीडी,आईपीडी, एफआरयू,आरबीएसके,दृष्टिहीनता निवारण,एम्बुलेंस सेवाएं,वेक्टर जनित रोग नियंत्रण,ई-कवच, आभा आईडी प्रगति,जननी सुरक्षा योजना (JSY) भुगतान,मातृत्व मृत्यु दर, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण,क्षय रोग नियंत्रण,कुष्ठ उन्मूलन,प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड,जन्म-मृत्यु पंजीयन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को हेल्थ वेलनेस सेंटरों की क्रियाशीलता का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह,जिला होम्योपैथिक अधिकारी,जिला कुष्ठ अधिकारी,जिला क्षय रोग अधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी,डीएमसी यूनिसेफ,समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,समस्त चिकित्सा अधिकारी नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।