देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर जनपद में आबकारी विभाग द्वारा लगातार शराब बिक्री की दुकानों की चेकिंग की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान निर्धारित समय सीमा के पूर्व शराब बिक्री की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।इसी क्रम में आज आबकारी विभाग मोहम्मदाबाद की टीम ने आबकारी निरीक्षक बजरंगी चौरसिया के नेतृत्व में प्रातः 10:00 बजे से पहले शराब बिक्री करने वाले दुकानों की चेकिंग की। टीम द्वारा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में प्रातः 6:00 बजे से चेकिंग की कार्रवाई की गई। इस क्रम में शराब की दुकान बस्ती,काझा,कमथरी चट्टी की दुकानों पर गोपनीय रूप से खरीदारी करने का प्रयास किया गया। देसी शराब की दुकान कमथरी चट्टी के बगल से अधिकृत विक्रेता राधेश्याम मिश्रा पुत्र राम हर्ष मिश्रा तथा कैंटीन संचालक शिवचंद चौहान पुत्र राम जीत चौहान अधिक पैसे लेकर देसी शराब की बिक्री करते पकड़े गए। दोनों व्यक्तियों को अवैध परिसर से शराब बिक्री करने की अपराध में थाना चिरैयाकोट में मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा नियमानुसार शराब बिक्री न करने वाली दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आबकारी विभाग के प्रधान आबकारी सिपाही संजय यादव,आबकारी सिपाही अभिषेक यादव एवं किरण यादव भी साथ रहे।