देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर, मऊ। कोपागंज कसारा सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य शुरू न होने से बुधवार को आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विभाग और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि कसारा सड़क मार्ग की दिनों-दिन बिगड़ती जा रही। कहा कि सड़क पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गई है। सड़क मे जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे बन गये है। उपर से विभाग ने इन गड्ढों में ईट डालकर छोड़ दिया।लिहाजा सड़क पर वाहनों के आवागमन के दौरान और बुरा हाल हो गया है बल्कि छोटे और बाइक सवार लोगों की हालत खराब हो गई है। सम्भल कर न चलने पर छोटे वाहनों के हमेशा दुर्घटना होने के सम्भावना बनी रहती है। आवागमन के दौरान छोटे वाहनों के लोग गिरकर आये दिन चोटहिल हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है बड़े वाहन तो दूर छोटे वाहनों का आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है। लोग दूसरे सड़क मार्गों से होकर अपने गंतव्य स्थानों पर जा आ रहे हैं। जिसके चलते सड़कों पर बसे लोगों के रोजी-रोटी भी चौपट हो रही है। सड़क खराब होने से लोगों और वाहनों के आवागमन कम होने से सड़क सुनी-सुनी दिखाई दे रही है। कहा कि पिछले महीने सड़क की चौड़ीकरण और मरम्मत को लेकर बजट स्वीकृत किए जाने के खबर के बाद लोगों की काफी उम्मीदें बनी हुई थी लेकिन काफी समय बित गये लेकिन सड़क की चौड़ीकरण तो दूर मरम्मत कार्य भी शुरू नहीं हो पाये। विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क की दिनों-दिन बढ़ती जा रही हालत को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉ रमेश यादव,रामचंद्र यादव ,राम नवल राही ,महेंद्र सिंह, पारस मणि राजभर, रघुनाथ ,रामजन्म यादव, सचिन यादव आदि मौजूद थे।