देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के थाना मुबारकपुर पुलिस ने पशुओं की चोरी कर उनका वध कर मांस बेचने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से फर्जी दस्तावेज और पहचान पत्र भी बरामद किए हैं।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान, उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र और टीम ने बीते 17 दिसम्बर को दो चोरी की भैंस, दो चाकू, चापड़, लकड़ी का ठीहा, स्कार्पियो और मो0सा0 बरामद किए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मंगलवार को उपनिरीक्षक कमला सिंह यादव ने टीम के साथ आमिर खान पुत्र मेहराब खान, निवासी सारायभाऊ, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ को इस्लामपुरा बारह बीघा मैदान (शाहगढ़ रोड) से पुलिस हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास एक फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पर्स और पोको का एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुआ।
अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पुलिस से बचने के लिए अपने पिता का नाम बदलकर फर्जी दस्तावेज बनवाए थे।