देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के थाना सरायमीर क्षेत्र सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी, पशु चोरी, वाहन चोरी एवं शासकीय संपत्ति की चोरी जैसी घटनाओं में सक्रिय एक संगठित आपराधिक गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं से बढ़ती दहशत को देखते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
थाना सरायमीर, निजामाबाद, फूलपुर, पवई एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढंग से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का नेतृत्व अनवर पुत्र असलम निवासी ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद (खपड़ागांव), थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ कर रहा था। गिरोह की गतिविधियों से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था, जिसके चलते आमजन मुकदमा दर्ज कराने और गवाही देने से कतराते थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
बताते चलें कि चार अगस्त 2024 को थाना सरायमीर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर अनवर पुत्र असलम को गिरफ्तार किया। इसके बाद संगठित अपराध से जुड़े मामलों को दृष्टिगत रखते हुए नौ जनवरी 2026 को जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं लिंक नोडल अधिकारी (गैंग चार्ट) के साथ संयुक्त बैठक में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके क्रम में थाना सरायमीर पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
सरायमीर थानाध्यक्ष के अनुसार गैंग लीडर अनवर पुत्र असलम के विरुद्ध जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, नकबजनी, शासकीय संपत्ति की चोरी, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम तथा आयुध अधिनियम से संबंधित मामले शामिल हैं।