देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के विकासखंड सठियाव स्थित ग्राम पंचायत अमिलो में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्तावित दौरे को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सड़क किनारे और कार्यक्रम स्थल के आसपास व्यापक साफ-सफाई की जा रही है।
विकासखंड सठियाव अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलो में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को देखते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत के आदेश क्रम में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा रोड की दोनों पटरियों पर जमा कूड़ा हटाया गया, पॉलीथिन एकत्र की गई, घास की कटाई की गई और झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई।
यह अभियान मंगलवार को मऊ वाले रोड स्थित शंकर जी के तिराहा से बैठोली बाईपास, बैठोली बाईपास से सठियाव होते हुए ग्राम पंचायत अमिलो तक चलाया गया। जहां-जहां कार्यक्रम प्रस्तावित है, वहां के प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई की गई, ताकि रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके।
स्वच्छता अभियान में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने ग्रामीणों ने ठाना है, स्वच्छ भारत बनाना है के संकल्प के साथ भागीदारी निभाई। इस दौरान जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, सेक्टर प्रभारी अभय चौहान, सेक्टर प्रभारी राज बहादुर चौधरी, बृजेश यादव, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, संजय राम, राम आसरे, उमेश यादव, सुनील यादव, रामबचन, मोहम्मद असलम, श्रीकृष्ण यादव, जान मोहम्मद, रियाजुद्दीन, एहसान, रामसमऊज, सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।