देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के हाईडिल मैदान में चल रहे विधायक खेल महाकुंभ के 25वें दिन सुप्रिया सोलर हाउस चुर्क व डा एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम के बीच लेदर बाल क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ। डा एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 108 रनों से मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
डा एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी की तरफ से धनंजय त्रिपाठी ने 37 बाल पर 86 रन और आकाश ने 20 बाल पर 62 रन की पारी खेली। सुप्रिया सोलर हाउस चुर्क की टीम ने 20 ओवर में 150 रन बनाकर आल आउट हो गई। डा एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी की तरफ
से पंकज ओझा ने 2 ओवर में 2 विकेट चटकाए। मौके पर विमलेश पटेल, राजेश चौबे, विकास मिश्रा, कृष्ण मुरारी गुप्ता, डा एचपी सिंह आदि दर्शक उपस्थित रहे। इस मैच का शुभारंभ प्रधान विमलेश पटेल, राजेश चौबे व विकास मिश्रा ने दोनों टीमों के बीच टास कराकर किया। डा एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं, जवाब में खेलने उतरी सुप्रिया सोलर हाउस चुर्क की टीम ने 16.4 ओवर में 150 रन बनाकर आल आउट हो गई थी।
