देवल, ब्यूरो चीफ,घोरावल, सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र में दुष्कर्म के एक आरोपित के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर कुर्की की चेतावनी जारी की गई है। आरोपित के घर नोटिस चस्पा किया गया। अपराध निरीक्षक समशेर यादव तथा उपनिरीक्षक रामज्ञान यादव ने बताया कि आरोपित अमित मौर्या पुत्र संतोष निवासी ग्राम नौगढ़वा टोला ग्राम सभा पेढ़ के विरुद्ध धारा 64(1), 115(2), 351(2), 137(2), 87, 64(2), 127(4) बीएनएस व 3/4(2), 5/6 पॉक्सो एक्ट में न्यायालय सत्र न्यायाधीश व स्पेशल न्यायाधीश पास्को एक्ट ने अंतर्गत धारा 84 की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया। न्यायालय के अनुपालन में ग्राम पेढ़ पहुंचकर आरोपित के घर नियमानुसार अंतर्गत धारा 84 की कार्यवाही की गई। गांव में आरोपित के घर समेत अन्य स्थानों पर नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई गई। उसके स्वजन व ग्रामीणों को बताया गया कि फरार चल रहा आरोपित दिए गए नियत समय में हाजिर नहीं होगा तो उसके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
