देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा खास गांव के पास सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि इस हादसे में बस सवार करीब 40 यात्रियों में से कुछ को हल्की चोटें आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को उपचार के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक घायलों का उपचार जारी रहा।
जानकारी के अनुसार तेलगुड़वा से यात्रियों को लेकर कोन की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस जैसे ही कोटा खास गांव के समीप पहुंची कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को उपचार के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। उधर चर्चाओं की मानें तो हादसे का मुख्य कारण स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा है। इस हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना रहा कि उपसंभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (एआरटीओ) के जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से ही जनपद में कहीं न कहीं आएदिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इन हादसों का मुख्य कारण अनफिट वाहनों का बेखौफ संचालन है। देखा जाए तो जिलाधिकारी के रोक के बावजूद हाइवे पर तमाम अनफिट वाहन बेखौफ फर्राटा भरते आसानी से देखे जा सकते हैं। अनफिट वाहनों के संचालन से ही आएदिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कभी किसी की मौत हो जाती है तो कभी कोई इस कदर जख्मी हो जाता है कि उसके दवा ईलाज में उसका पूरा परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच जाता है। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी सिर्फ दिखावे के लिए अभियान चलाकर आमजन सहित स्कूली बच्चों को जागरूक कर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जा रहे हैं।
