देवल, ब्यूरो चीफ,शकितनगर, सोनभद्र। वनिता समाज शक्तिनगर के तत्वावधान में आनंद मेला 2025-26 का आयोजन 17 व 18 जनवरी को एनटीपीसी सिंगरौली स्थित केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में किया जा रहा है। यह आयोजन अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी आम लोगों के हित में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मनोरंजन, संस्कृति, उपयोगिता और सामुदायिक सहभागिता का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। आयोजन समिति के अनुसार, 17 जनवरी को सायं 5 बजे मेले का शुभारंभ होगा। यह मेला हर वर्ष क्षेत्र के लिए उत्साह और आनंद का केंद्र बनता रहा है तथा इस बार भी इसे अधिक रोचक, सुव्यवस्थित और आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है। आयोजन समिति ने बताया कि मेले का मूल उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण संस्कृति, लोक-परंपराओं, सामुदायिक एकता और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना भी है। मेले में ग्रामीण जीवन के विविध रंग, पारंपरिक लोक-भाव, संस्कृति की गरिमा तथा सामाजिक चेतना को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। आनंद मेले में इस बार एक नया आकर्षण थीम कला-कथा के रूप में जोड़ा गया है। इसके अंतर्गत कला, लोककथा, परंपरा और सांस्कृतिक कथानक को रोचक ढंग से मंच-प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। यह पहल बच्चों, युवाओं एवं परिवारों के लिए मनोरंजन के साथ ही प्रेरणादायी अनुभव भी सिद्ध होगी। मेले को बहुआयामी स्वरूप देने के लिए इस वर्ष विविध मॉडल एवं प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
