देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में फाइरेलिया नियंत्रण की बैठक हुई। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि जनपद में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यकम के अन्तर्गत करमा व घोरावल ब्लाक में 10 से 28 फरवरी तक एमडीए आईडीए कार्यक्रम चलाया जाएगा। आईडीए अभियान के दौरान घर-घर जाकर 1 वर्ष के ऊपर की समस्त आबादी को अल्बेंडाजोल, 2 वर्ष से ऊपर की आबादी को डीईसी तथा 5 वर्ष से ऊपर की आबादी को आइवरमैक्टिन की टैबलेट आयुवर्ग एवं लम्बाई के अनुसार खिलायी जाएगी। बाद वीबीडी कन्सल्टेंट कुमार शुभम ने पीपीटी के माध्यम से आईडीए प्रोग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। सीडीओ ने संबंधित विभागों, अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि टाइम लाइन के अनुसार माइकोप्लान बनवा लें, आशाओं का प्रशिक्षण पूर्ण कर लें तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि टीम द्वारा अपने सामने दवा खिलायी जाए। खाद्य एवं रसद विभाग को निर्देशित किया कि राशन वितरण के दौरान फाइलेरिया का प्रचार-प्रसार के संबंधित पोस्टर कोटे की दुकानों पर चिपकाएं तथा लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें।
