कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।श्रवण धाम पर जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र पंचायत निधि से अंत्येष्टि स्थल तक खड़ंजा लगवाकर नया मार्ग बनवाया गया।लेकिन निर्माण के कुछ ही समय बाद कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खड़ंजा मानकविहीन ईंटों, कमजोर बेस और लापरवाही के साथ लगाया गया है, जिससे मार्ग की टिकाऊपन पर संदेह पैदा हो गया है।क्षेत्रवासियों ने इस पूरे निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जाँच कराए जाने और दोषी ठेकेदार/जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।जनहित से जुड़े इस कार्य में यदि गुणवत्ता से समझौता हुआ है, तो यह सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर मामला बनता है। लोगों ने प्रशासन से अपेक्षा कि मामले का तत्काल संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच कराई जाए।
श्रवण धाम में घटिया निर्माण कार्य का आरोप, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल
जनवरी 16, 2026
0
Tags