कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।किशोरी बालिकाओं के माहवारी स्वच्छता प्रजनन स्वास्थ्य एवं शारीरिक सुरक्षा को लेकर सघन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षिकाओं द्वारा विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
बाला प्रोजेक्ट के निर्देशन में जन विकास केन्द्र भितरीडीह अम्बेडकरनगर द्वारा आयोजित जागरूकता सत्रों को सम्बोधित करतीं हुई सचिव गायत्री ने कहा कि यह अभियान अकबरपुर विकासखंड के ताराखुर्द व चंदनपुर न्याय पंचायत के नसीरपुर कैथी, हरखपुर कौड़हा, अल्लीपुर कोड़रा, इस्माइलपुरगंज, आलमपुर अखई, कजरी नन्दापुर सिसानी, चंदनपुर, ग्राम पंचायतों के विभिन्न मजरों में चलाया जा रहा है। अभियान में माहवारी का महत्व और शारीरिक स्वच्छता के साथ मासिक धर्म स्वच्छता का मतलब है पीरियड्स के दौरान शरीर को साफ और स्वस्थ रखना, जिसमें सही उत्पाद (पैड, कप, टैम्पोन) का इस्तेमाल, गुप्तांगों की सफाई और इस्तेमाल किए गए उत्पादों का सुरक्षित निपटान शामिल है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके और सामान्य जीवन जिया जा सके, यह एक स्वास्थ्य और सार्वजनिक मुद्दा है जिसके लिए जागरूकता ज़रूरी है।
अभियान निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य का मतलब सिर्फ प्रजनन अंगों का स्वस्थ होना नहीं, बल्कि शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की वह स्थिति है, जिसमें व्यक्ति एक सुरक्षित और संतोषजनक यौन जीवन जी सके, उसे प्रजनन करने और कब, कैसे, कितनी बार बच्चे पैदा करने का निर्णय लेने की स्वतंत्रता हो, और वह सुरक्षित गर्भावस्था व प्रसव का अनुभव कर सके. इसमें यौन संचारित रोगों से बचाव, परिवार नियोजन, बांझपन का इलाज और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जैसी बातें शामिल हैं। जागरूकता के साथ लोगों को बाला प्रदत्त पुनर्प्रयोग वाला सेनेटरी पैड भी वितरित किया जा रहा है।
अभियान में प्रशिक्षिका निरकला द्वारा यौवन एवं माहवारी क्या है, माहवारी क्यों होती है, मासिक धर्म के चक्र, श्वेतप्रदर, माहवारी के चरण, मासिक धर्म चक्र पर नजर रखना, मिथक व माहवारी, स्वच्छता की आवश्यकता, दर्द प्रबंधन और पोषण का महत्व, विकार व चिकित्सकीय जरूरते सहित बाला पैड के उपयोग पर विशिष्ट जानकारी दिया।
अभियान में महिमा चांदनी सीता ज्योति कुसुम विजेन्द्र कपिल देव मोहम्मद इसराइल शशिकला निहारिका प्रीति गुड़िया आदि लोग महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।