कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र में एक ही दिन दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।
*खतमीपुर में संदिग्ध हालत में मिला अरविंद का शव*
आलापुर थाने के ठीक सामने स्थित खतमीपुर गांव में चक मार्ग के किनारे अनुसूचित बस्ती निवासी अरविंद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
*भदया में खून से लथपथ अवधेश की लाश*
इसी बीच, आलापुर थाने से करीब 2 किलोमीटर दूर हिसामुद्दीनपुर पिपरा ग्राम पंचायत के मजरे भदया में अवधेश पुत्र मुन्नू का खून से लथपथ शव मिला। इस खबर ने इलाके को और दहला दिया। दोनों शव अलग-अलग स्थानों पर मिले होने से हत्या की आशंका मजबूत हो गई है।
*लोगों में बढ़ा भय, पुलिस पर सवाल*
एक ही दिन में दो युवकों की संदिग्ध मौतों ने स्थानीय निवासियों को आशंकित और भयभीत कर दिया है। आलापुर के लोग अब दहशत के साए में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। वैसे भी अम्बेडकर नगर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लाशें मिलने का सिलसिला जारी है।कुछ समय पहले आलापुर के महेशपुर मंडप में तालाब की रखवाली कर रहे एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला था, जिसमें हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी मिस्ट्री अब तक सुलझ नहीं पाई है। अब खतमीपुर और भदया की इन दो नई घटनाओं ने पुलिस महकमे की पेशानी पर बल डाल दिया है।स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि जनपद के आला अधिकारी अभी तक किसी भी घटना स्थल का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे हैं, जिससे जांच में देरी हो रही है और लोगों का भय और बढ़ रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सुरागों का इंतजार है।इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं और लोग जल्द से जल्द इन रहस्यमयी मौतों का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।