कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।माननीय मुख्यमंत्री जी के दिए निर्देशों के अनुसार प्रदेश में 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना मनाया जा रहा है उसी के क्रम में आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना के 16thदिन स्कूल वाहनों के फिटनेस के संबंध में जांच की गईl जनपद अंबेडकर नगर के तहसील टांडाक्षेत्र में विकासखंड क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र में स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई l क्षेत्र में स्कूल बसों की सगन जांच की गईl अभियान के तहत 25 बसको चेक किया गया जिसमें से 19बसको मानक के अनुरूप पाया गया एवं 6बसों को मानक के अनुरूप न पाए जाने पर चालान किया गयाl स्कूल l स्कूल बसों के फिटनेस के संबंध में एवं अन्य मानकों के संबंध में यह अभियान अगले एक सप्ताह तक निरंतर चलता रहेगाl
मुख्यमंत्री जी के निर्देश से पूरे प्रदेश में चलेगा वाहनों का सघन चेकिंग अभियान
जनवरी 16, 2026
0
Tags