देवल संवाददाता,जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एम.पी. इंटर कॉलेज के सामने तेज रफ्तार तेल लदे टैंकर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। बताया गया कि मऊ जिले से एक बाइक पर सवार सूरज जायसवाल, बृजेश राजभर और संत विजय कनौजिया अपने घर ओझौली आ रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूरज जायसवाल और बृजेश राजभर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। गंभीर रूप से घायल संत विजय कनौजिया को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर भेजा गया, उसके बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में सीओ सदर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है। वहीं डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाही की जा रही है।