देवल संवाददाता, जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को थाना अहरौला पुलिस थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, जुर्म-जरायम की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश में फुलवरिया बाजार क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि बरामदपुर पुलिया के पास स्थित एक चबूतरे पर बने छप्पर में एक व्यक्ति अटैची के साथ मौजूद है, जिसके पास नाजायज मादक पदार्थ है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ व तलाशी के दौरान उसने अपना नाम सोनू कुमार पुत्र राम सकल सिंह, निवासी ग्राम विशुनपुरा, थाना बिहटा, जनपद पटना (बिहार) उसके कब्जे से एक अटैची में रखा 10 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।