देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। सदर ब्लाक के लोढ़ी ग्राम पंचायत भवन में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य के निरीक्षण के दौरान कृषक राजकुमार मौके पर अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संयुक्त टीम गठित कर कृषक को तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कृषक राजकुमार को खोजकर मौके पर उपस्थित कराया। इसके उपरांत जिलाधिकारी के समक्ष ही कृषक की फार्मर रजिस्ट्री तत्काल पूरी कराई गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत, कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम समन्वय के साथ कार्य करें और कोई भी पात्र किसान फार्मर रजिस्ट्री से वंचित न रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में शिथिलता या लापरवाही बरतने वालों पर जवाबदेही तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
