देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। घोरावल विधानसभा के शाहगंज में किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित जन चौपाल में मौजूद लोगों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान तमाम लोगों ने बिजली विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।
मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि जन चौपाल में बिजली विभाग से संबंधित तमाम शिकायतों आई। तमाम लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि बिजली विभाग मनमानी तौर पर विद्युत बिल भेजकर उनका उत्पीड़न कर रहा है। अधिक बिल आने की शिकायत पर कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। आलम यह है कि दो दिन सीएफएल जलाने पर भी भारी भरकम विद्युत बिल आ रहा है। विभाग के अधिकारियों पर ओटीएस योजना के नाम पर उपभोक्ताओं से धन उगाही का आरोप लगाया। मोर्चा के संयोजक ने बताया कि जन चौपाल में प्राप्त शिकायतों के बाद वे स्थलीय निरीक्षण किया। उनके स्थलीय निरीक्षण में लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोप कहीं न कहीं सत्य साबित हुए। बताया कि तमाम लोगों के घरों में दो-दिन सीएफएल जलाए जाने के बावजूद संबंधित उपभोक्ताओं के यहां अधिक बिजली बिल आने की जानकारी हुई है। मोर्चा के संयोजक ने बिजली विभाग के उत्पीड़न से परेशान उपभोक्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी शिकायतों को वे जनपद के अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। मौके पर रवि चौहान, धीरज कनौजिया, सुरेन्द्र कुमार, रोहित जाटव, किसन कुमार, भोलू चौहान, दिनेश पटेल, विवेक जाटव, आकाश चौहान, लल्लू कोल, विजय चौहान, रामपति बियार आदि मौजूद रहे।
