देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में गुरूवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम और साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ ने की, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, एसीएमओ, आरकेएसके कॉर्डिनेटर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डीसी एमडीएम, चिकित्सा अधीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ और बीसीपीएम उपस्थित रहे।
बैठक में सीकेडी टीम के जिला समन्वयक ने स्कूलों में आयरन की गोलियों की उपलब्धता, सेनेटरी पैड की उपलब्धता और स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सेशन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। नोडल ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्कूलों में तीन माह के लिए आयरन की उपलब्धता सुनिश्चित करें और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराएं। नोडल आरकेएसके ने सभी को किशोर स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया और खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सेशन नियमित रूप से आयोजित करने का अनुरोध किया।
