देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पिछले कई दशकों से महिला एवं बाल विकास विभाग की रीढ़ बनकर पोषण, टीकाकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मातृ-शिशु देखभाल जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर रही हैं, लेकिन आज तक उन्हें न तो सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिला और न ही मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की गई। चेतावनी दी कि यदि 7 मार्च 2026 तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा, वेतनमान, पेंशन, ग्रेच्युटी, भविष्य निधि, मेडिकल अवकाश, महंगाई भत्ता, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने, कोरोना काल में रिटायर हुई कार्यकत्रियों को पेंशन लाभ, पदोन्नति आदि का लाभ नहीं दिया गया तो लखनऊ में हड़ताल करेंगी। वहीं, प्रदेश महासचिव साधना विश्वकर्मा ने कहा कि ड्राई राशन वितरण में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका तत्काल समाप्त की जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसका सीधा असर आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा। मौके पर उर्मिला सिंह, विभा सिंह, शशि किरण, माधुरी पांडेय, हेमलता, सुनीता, दिप्ती सिंह, इंद्रावती, प्रियंका पांडेय, जानकी, गीता, रेनु सिंह, रेखा, विंध्यवासिनी, साधना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।
