देवल संवाददाता, अतरौलिया/ आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और ग्रामीण विकास व सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने UGC नियमों से लेकर गाँवों में आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने तक की योजनाओं का उल्लेख किया।
गुरुवार को अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि UGC द्वारा नियुक्तियों में पुराने नियमों की बहाली और सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश सर्वोपरि हैं। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “विपक्षी नेता पहले चुप रहते हैं और जब कोर्ट का आदेश आता है, तब हालात देखकर बयानबाजी शुरू करते हैं।”
राजभर ने UGC के नए नियमों को सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि ये नियम विश्वविद्यालयों में अनियमितताओं को समाप्त करेंगे और दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों को उनका हक दिलाने में मदद करेंगे। मंत्री ने मंडल कमीशन का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह पिछड़ों को अधिकार मिला, वैसे ही अब न्याय सुनिश्चित होगा।
ग्रामीण विकास पर बोलते हुए राजभर ने बताया कि सरकार गाँवों में डिजिटल लाइब्रेरी, ओपन जिम और मिनी स्टेडियम जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी, जिससे शहरों की ओर पलायन रुक सके और लोग अपने गाँवों की ओर लौटें। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के अनशन समाप्त करने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “मन चंगा तो कठौती में गंगा”, और अब उनकी मांगें भी पूरी हो गई हैं।