देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर समेत समूचे जनपद में नव वर्ष 2026 को लेकर जनपदवासियों में खासा उत्साह रहा। रात्रि 12 बजकर 01 मीनट होते ही युवाओं की टोली सड़क पर उतरकर खूब आतिशबाजी की, केक काटा। गुरूवार की सुबह पिकनिक स्पाटों सहित जलाशयों के किनारे पिकनिक मनाने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध अबाड़ी पिकनिक स्थल, मारकुंडी घाटी के ईको प्वाइंट, सलखन स्थित फासिल्स पार्क, घोरावल के मुक्खा फाल सहित विजयगढ़ दुर्ग व अगोरी किला पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती रही।
जनपदवासियों ने मंदिरों में पहुंच कर दर्शन-पूजन कर नए वर्ष का स्वागत किया। गत बुधवार की रात्रि 12 बजकर 01 मीनट होते ही तमाम लोगों ने फोन काल के जरिए अपने रिस्तेदारों सहित शुभ चिंतकों को नए वर्ष की बधाई दी। यह कम गुरूवार की देर शाम तक चलता रहा। इसी क्रम में नववर्ष के शुभअवसर पर पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र कुशवाहा ने रॉबर्ट्सगंज स्थित अपने आवास पर मानवता और सेवा भाव की अनुपम मिशाल पेश किया। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब व असहाय लोगों में कंबल वितरित कर उन्होंने नए साल की शुरुआत सेवा और संवेदना के साथ की। इस दौरान 101 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। नरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करना ही सच्चा जनसेवा का भाव है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में किसी जरूरतमंद को कंबल देना केवल सहायता नहीं, बल्कि मानवीय कर्तव्य है। इसी तरह रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के लोढ़ी स्थित वृद्धाश्रम में आरएलडी राष्ट्रीय लोकदल सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने नववर्ष का पहला दिन बिताया। जिला महामंत्री रोहित सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वृद्धाश्रम के वृद्धों के साथ केक काटकर 2026 नव वर्ष के प्रथम दिन की खुशियां मनायी। वृद्धाश्रम के करीब 75 वृद्धों के बीच इस तरह के आयोजन से इन वरिष्ठ नागरिकों में भी खुशी देखी गई। जिला महामंत्री रोहित सिंह ने कहा कि आज नव वर्ष 2026 के पहले दिन राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता वृद्धाश्रम में रह रहे इन माता-पिता तुल्य बुजुर्गों के साथ नए साल की खुशियां मना रहे हैं। मौके पर प्रदेश सचिव रामसेवक पटेल, पवन शुक्ला, जिला सचिव का. विजय, रामलाल, सदानंद गुप्ता, जवाहर लाल, राम प्रसाद आदि मौजूद रहे।
.jpeg)
.jpeg)