देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नूतन वर्ष 2026 के प्रथम दिवस पर गुरुवार को सोन सुषमा पार्क का विधायक घोरावल डा अनिल कुमार मौर्या, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (विरा) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (नमामी गंगे) रोहित यादव, ब्लाक प्रमुख सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक घोरावल डा अनिल कुमार मौर्या ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्क का निर्माण कलेक्ट्रेट परिसर में हो जाने से परिसर में आने वाले फरियादियों को बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी और कलेक्ट्रेट परिसर का वातावरण प्राकृतिक सौन्दर्य केन्द्र बना रहेगा और पार्क की सुविधा से सुबह-शाम लोगों को टहलने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे टहलने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने उपस्थित जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जनपद भ्रमण के दौरान यह निर्देश दिए थे कि जनपद सोनभद्र में पार्क, आडिटोरियम विकसित किया जाए। उस निर्देश के क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में सोन सुषमा पार्क व विकास भवन के सामने पहाड़ी पर शकुन्त पार्क बनाकर इसकी शुरूआत की गयी है। इसी प्रकार से जनपद में अन्य पार्क भी बनाए जाएंगें, जो जनमानस के आकर्षण के केन्द्र रहेंगें। उन्होंने कहा कि सोन सुषमा पार्क प्रत्येक नागरिकों के लिए प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुला रहेगा। जनपद में शीघ्र ही एक आडिटोरियम का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा, जिसमें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस तरह के पार्क के निर्माण हो जाने से जनमानस को टहलने की सुविधा के साथ ही प्राकृतिक मनोहर दृश्य देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद के ओवरब्रीज के नीचे खाली पड़ी जमीनों का सौन्दर्यकरण हो जाए, तो वहां पर अनावश्यक तरीके से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सकती है और नगर पालिका का दृश्य भी मनोहर और आकर्षण हो सकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद के उस क्षेत्र को विकसित करने के लिए नगर पालिका परिषद सोनभद्र की तरफ से कार्ययोजना बनायी जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि शीघ्र ही विकास भवन परिसर में भी इस तरह के पार्क का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर अपर
जिलाधिकारी (विरा) वागीश कुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने किया।
.jpeg)