संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा गठित राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना के द्वितीय चरण की प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम रविवार को अहरौला क्षेत्र के खजूरी गांव में, विश्व वाणी विद्यालय के समीप स्थित मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग बीस जिलों से सुभासपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के विधिवत पूजन से की गई। इसके उपरांत सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना के युवाओं को अनुशासन, कर्तव्यबोध एवं संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को वर्दी एवं ढाई हाथ की लाठी प्रदान की गई, जिसे संगठन ने सामाजिक अपराधों के विरुद्ध जागरूकता व आत्मरक्षा का माध्यम बताया।ओमप्रकाश राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि आज समाज के 60 प्रतिशत से अधिक अभिभावकों और बच्चों को यह जानकारी नहीं है कि शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए किस प्रकार की पढ़ाई आवश्यक है। राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना का उद्देश्य युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और जागरूकता प्रदान करना है, ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सकें।
आजमगढ़ को ‘यादवों का गढ़’ बताए जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से आजमगढ़ में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले राजभर, निषाद, प्रजापति, नाई, बारी, गौड़, लोहार, चौहान सहित दर्जनों जातियों को एकजुट कर लाखों की संख्या में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर यह संदेश दिया जाएगा कि आजमगढ़ में सभी वर्गों और जातियों के लोग रहते हैं।