आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर मछलीशहर। रविवार को क्षेत्र के बूथों पर एस आई आर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने कई बूथों पर पहुंचकर कार्य को अद्यतन स्थिति देखी।
नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव के साथ उक्त अधिकारी खरुआवा, बिहारी महिला महाविद्यालय, गोहका और निजामुद्दीनपुर समेत कई बूथ पर पहुंचकर एस आई आर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लीं। उन्होंने भरे हुए फार्म 6 की स्थिति देखा और बूथों पर लोगो से सूची पढ़कर सुनाए जाने की पुष्टि की।लोगो को सूची में यदि कोई दिक्कत है तो उसे दूर कराने के लिए बी एल ओ से संपर्क करने का निर्देश दिया है। बूथों पर बी एल ओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे।